Lord Shiva is known for his kind nature and for his anger also. In today's video our Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will narrate the the interesting story of Lord Shiva of getting angry on Bhrigu Rishi. Watch the video to know more.
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना से सभी परेशानियो से मुक्ति मिल जाती है ,लेकिन आपको यह जरा भी नहीं मालूम होगा कि समस्त शिव भोले के भक्तों को एक श्राप भी मिला है जिसके पूरे होते ही सौभाग्य को दु्र्भाग्य में बदलते ज़रा भी देर नहीं लगती। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते है की वो श्राप कोन सा है।